बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुंचे पंजाबी कलाकार, बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद का दिया भरोसा
फिरोजपुर के बाढ़ प्रभावित 15 सरहदी गांवों में पंजाबी गायक जसविंदर बराड, नछत्तर गिल, गामा सिद्धू, इंदरजीत निक्कू और कॉमेडियन दिदार गिल पहुंचे, इस दौरान उन्होंने राहत सामग्री वितरित की और प्रभावित लोगों के साथ खड़े रहने का भरोसा दिया।
इसके अलावा कलाकारों ने हालातों का जायजा लिया और लोगों से संकट की इस घड़ी में एकजुट रहने की अपील की आपको बता दें कि ये पहल फिरोजपुर के बाढ़ प्रभावितों के लिए एक बड़ी मदद साबित हो रही है।
वही पंजाब की नीरू बाजवा ने बाढ़ प्रभावित बच्चों की बोर्ड परीक्षा की फीस देने का ऐलान किया, जिससे परिवार वालों को बड़ी राहत मिली है।
What's Your Reaction?