Punjab: SIT ने बिक्रम मजीठिया को भेजा समन, जानें क्या है मामला

सरकार कोर्ट में सबूत नहीं दे पा रही है। उन्होंने सीएम से सवाल किया है कि ऐसे में वह अफसरशाही का राजनीतिकरण क्यों कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम को एसआईटी का मुखिया बनकर खुद जांच करनी चाहिए

Jul 11, 2024 - 11:37
 42
Punjab: SIT ने बिक्रम मजीठिया को भेजा समन, जानें क्या है मामला
Advertisement
Advertisement

शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को ड्रग तस्करी मामले में विशेष जांच दल (SIT) ने बुधवार को फिर तलब किया है। SIT ने मजीठिया को 18 जुलाई को सुबह 10 बजे पटियाला में एसआईटी के समक्ष पेश होने के आदेश दिए हैं। 

शिअद प्रवक्ता एडवोकेट अर्शदीप सिंह कलेर ने कहा कि राजनीति से प्रेरित इस मामले में सरकार क्या साबित करना चाहती है। सरकार कोर्ट में सबूत नहीं दे पा रही है। उन्होंने सीएम से सवाल किया है कि ऐसे में वह अफसरशाही का राजनीतिकरण क्यों कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम को एसआईटी का मुखिया बनकर खुद जांच करनी चाहिए। आमने-सामने बैठकर मामले को सुलझाना चाहिए, सरकार का पैसा और समय क्यों बर्बाद किया जा रहा है। 

इससे पहले जब पिछले महीने SIT ने मजीठिया को नोटिस भेजा था, तब मजीठिया ने इस मामले को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उनकी ओर से दलील दी गई थी कि उन्हें बार-बार समन भेजकर परेशान किया जा रहा है। इसके बाद हाईकोर्ट ने उन्हें 8 जुलाई तक एसआईटी के सामने पेश होने की राहत दी थी। वहीं, पिछली सुनवाई पर एसआईटी ने समन वापस ले लिया था।

पुलिस ने मजीठिया के खिलाफ यह मामला 3 साल पहले 20 दिसंबर 2021 को कांग्रेस सरकार के दौरान दर्ज किया था। इसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। 5 महीने जेल में रहने के बाद मजीठिया को 10 अगस्त 2022 को जमानत मिल गई थी। मजीठिया ने आरोप लगाया है कि जिस मामले में वह जेल में रहे हैं, उसमें कोई चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है। यहां तक ​​कि ड्रग तस्करी को लेकर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उसमें भी उनसे कोई रिकवरी नहीं हुई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow