Punjab : PSEB ने जारी की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, 17 फरवरी से शुरू होंगी 8वीं-12वीं की परीक्षाएं
बता दें कि इस वर्ष प्रदेश में करीब 9 लाख छात्र परीक्षा देंगे, इसके लिए 7800 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं की आगामी लिखित परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। जारी डेटशीट के अनुसार कक्षा 8वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक चलेंगी तो वहीं कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होकर 1 अप्रैल तक चलेंगी। जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी।
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डेटशीट से संबंधित विस्तृत जानकारी देखने की सलाह देते हुए सभी छात्रों को को समय रहते परीक्षा की तैयारी करने की सलाह दी है।
बता दें कि इस वर्ष प्रदेश में करीब 9 लाख छात्र परीक्षा देंगे, इसके लिए 7800 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
What's Your Reaction?