पंजाब: मशहूर अभिनेता जसविंदर भल्ला का हुआ निधन
परिवार के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार कल (23 अगस्त) दोपहर 1 बजे मोहाली में किया जाएगा। बताया जा रहा है कि भल्ला की बेटी दस दिन पहले यूरोप गई थीं। पिता के निधन के बाद अब वह लौट रही हैं। वह आज शाम तक मोहाली पहुँच जाएँगी। जबकि बेटा घर पर ही है।
पंजाब के मशहूर हास्य कलाकार डॉ. जसविंदर भल्ला (65) का निधन हो गया। डॉ. जसविंदर भल्ला को परसों ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद उन्हें मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कल रात से ही उनकी तबीयत काफी खराब थी। आज सुबह करीब 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
परिवार के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार कल (23 अगस्त) दोपहर 1 बजे मोहाली में किया जाएगा। बताया जा रहा है कि भल्ला की बेटी दस दिन पहले यूरोप गई थीं। पिता के निधन के बाद अब वह लौट रही हैं। वह आज शाम तक मोहाली पहुँच जाएँगी। जबकि बेटा घर पर ही है।
जसविंदर भल्ला का जन्म 4 मई 1960 को लुधियाना के दोराहा में हुआ था। उन्होंने 1988 में "छनकता 88" से हास्य कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह फिल्म "दुल्ला भट्टी" से अभिनेता बने।
पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रह चुके जसविंदर भल्ला पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (PAU) में प्रोफेसर रहे। वे PAU के ब्रांड एंबेसडर भी बने और अपने कार्यकाल में विश्वविद्यालय की तकनीकों व साहित्य को किसानों तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। उनका पूरा फोकस कृषक समुदाय की सेवा और जागरूकता बढ़ाने पर रहा।
मोहाली में नए घर में शिफ्ट होते समय हुई थी चोरी जसविंदर भल्ला ने मार्च 2022 में मोहाली में नया घर खरीदा था। इसी दौरान उनके घर में चोरी हुई। लुटेरे उनकी बुजुर्ग मां को बंधक बनाकर लाखों रुपए की नकदी, गहने और .32 बोर की रिवॉल्वर ले गए थे। वारदात के समय जसविंदर भल्ला घर पर मौजूद नहीं थे।उनका बेटा और बहू किसी काम से पटियाला गए हुए थे। घर पर केवल उनकी माता और नौकर थे। बाद में जांच में सामने आया कि वारदात में नौकर भी शामिल था।
CM भगवंत सिंह मान ने जताया दुख
पंजाब के CM भगवंत मान ने जसविंदर भल्ला के निधन पर दुख जताते हुए भावुक संदेश लिखा है। सीएम मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा... छनकटियां की झंकार के खामोश होने से मन दुखी है। CM ने लिखा कि जसविंदर भल्ला जी का अचानक इस दुनिया से चले जाना बेहद दुखद है। छनकटियां की झंकार के खामोश होने से मन दुखी है.. वाहेगुरु उन्हें अपने चरणों में स्थान प्रदान करें। चाचा चतरा हमेशा हमारे दिलों में बसेंगे।
What's Your Reaction?