Punjab : पंजाब सरकार का ‘गैंगस्टरां ते वार’ अभियान जारी…पहले दिन दो हजार से ज्यादा पुलिस टीमों ने की छापेमारी
पंजाब में भगवंत मान सरकार गैंगस्टरों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चला रही है। राज्य को गैंगस्टरों से मुक्त कराने के लिए एक मुहिम चल रही है।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने राज्य को गैंगस्टर-मुक्त बनाने के संकल्प के तहत ‘गैंगस्टरों पर वार’ अभियान शुरू किया है। इसी कड़ी में पंजाब पुलिस ने ‘ऑपरेशन प्रहार’ के पहले दिन विदेश में बैठे गैंगस्टरों से जुड़े चिन्हित और मैप किए गए ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।
72 घंटे का व्यापक अभियान जारी
गैंगस्टरों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का ऐलान करते हुए पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने बताया कि राज्यभर में ऑपरेशन प्रहार के तहत 72 घंटे का व्यापक और योजनाबद्ध अभियान पहले से ही जारी है। इसका उद्देश्य संगठित अपराध की कमर तोड़ना और गैंगस्टर नेटवर्क को जड़ से खत्म करना है।
12,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती
DGP ने अभियान के दायरे की जानकारी देते हुए बताया कि इस ऑपरेशन में 12,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की 2000 से ज्यादा टीमें लगाई गई हैं। इन टीमों ने राज्यभर में विदेश-आधारित 60 गैंगस्टरों के सहयोगियों और साथियों से जुड़े पहचाने गए ठिकानों पर एक साथ दबिश दी।
हिरासत में 1314 लोग
ऑपरेशन प्रहार के पहले दिन की कार्रवाई के नतीजों पर प्रकाश डालते हुए विशेष पुलिस महानिदेशक अर्पित शुक्ला ने बताया कि विदेश में सक्रिय गैंगस्टरों से जुड़े 1314 सहयोगियों/साथियों को हिरासत में लिया गया है। इन सभी से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि पूरे नेटवर्क की जानकारी सामने लाई जा सके।
जनता से सहयोग की अपील
पंजाब पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ इस मुहिम में आम नागरिकों से सहयोग की अपील की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोई भी व्यक्ति एंटी-गैंगस्टर हेल्पलाइन नंबर 93946-93946 पर गुप्त रूप से वांछित अपराधियों, गैंगस्टरों या किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना दे सकता है।
पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। यह अभियान राज्य में कानून-व्यवस्था मजबूत करने और अपराधियों के मनोबल को तोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें : NATO को लेकर ट्रंप का बड़ा दावा, “अगर मैं नहीं आता तो आज...
What's Your Reaction?