पंजाब सरकार का 'युद्ध नशे के विरुद्ध' अभियान, 2 किलो हेरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर पोस्ट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा निर्देश पर पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है

पंजाब सरकार का 'युद्ध नशे के विरुद्ध' अभियान लगातार जारी है। इस मुहिम के तहत पूरे प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान के तहत अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने नशा तस्करी के नेटवर्क का खुलासा करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कक्कड़ गांव के निवासी तमनदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए आरोपी के पास से 2 किलोग्राम हेरोइन और 900 ग्राम अन्य नशीला पदार्थ भी बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर पूरे नेटवर्क का खुलासा और उसे खत्म करने के लिए आगे की जांच में जुट गई है।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर पोस्ट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा निर्देश पर पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है जिसको लेकर प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ पंजाब पुलिस बड़ी कार्रवाई करने में लगातार जुटी हुई है।
What's Your Reaction?






