पंजाब सरकार ने लोगों की सुरक्षा के लिए उठाए कई कदम, SSF सहित AI तकनीक का किया इस्तमाल

पहले सड़क सुरक्षा फोर्स बनाई जिससे सड़क हादसों में 48 प्रतिशत से अधिक मौतों का आंकड़ा कम हुआ- भगवंत सिंह मान

Mar 6, 2025 - 14:10
 11
पंजाब सरकार ने लोगों की सुरक्षा के लिए उठाए कई कदम, SSF सहित AI तकनीक का किया इस्तमाल
Advertisement
Advertisement

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है। तीन साल पहले जब हम सरकार में आए थे तो जनता को बहुत सी गारंटी दी थी। मैं अरविंद केजरीवाल के साथ गांव-गांव गया था। जिसमें बिजली से लेकर रोजगार, नहरी पानी से लेकर स्कूल तक, अस्पताल,बढ़िया बुनियादी ढांचा, व्यापार, दुकानदार मजदूर और व्यापारी को कोई दिक्कत न आए इसके लिए हम वायदा करके आए हैं। हम नॉन पॉलिटिकल बैक राउंड से है इसलिए हमें वो बाते कहनी ही नहीं आती जो हम कर ही ना सकें। 

CM मान ने कहा कि हर फैसला पूरा विचार विमर्श के बाद लिया जाता है। अगर ड्रग्स की बात करें तो इसके लिए आज पूरे पंजाब में नशे के विरुद्ध एक युद्ध छेड़ा गया है। यह कोई एक दिन में लिया गया फैसला नहीं बल्कि इसके लिए बहुत सी बैठकें हुई। सप्लाई चेन तोड़ने के साथ साथ नशे की चपेट में फंस चुके नौजवानों के पुनर्वास को लेकर रिहैबिलिटेशन बनाने की तैयारी की गई है।

3 से 4 फेज में यह काम किया गया। जो युवा इसकी चपेट में फंस चुके है उनके लिए स्किल डेवलेपमेंट या रोजगार का इंतजाम भी करना है ताकि वे फिर से नशे की चपेट में न आए। युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम में जो लोगों का सहयोग मिल रहा है इसके लिए उनका बहुत आभार।

भगवंत मान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग बेझिझक ड्रग्स बेचने वालों की जानकारी दें, हम जानकारी देने वालों का नाम गुप्त रखेंगे। जबकि ड्रग्स बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हम अब ड्रग्स बेचने वालों की पाप की कमाई से बनाई गई प्रॉपर्टी भी जब्त कर रहे हैं।

सीएम मान ने कहा कि ज्यादातर पंजाब के ड्राइवर चंडीगढ़ में एंटर करने से पहले ही ट्रैफिक नियमों पालन, जबकि पुनः मोहाली में एंटर करते ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते थे जिस कारण सबसे अधिक सड़क हादसे भी मोहाली में होते थे, लेकिन अब हमने AI टेक्नीक से लैस मोहाली के मुख्य 17 प्वाइंट पर 351 कैमरे लगाएं है। 

यह टेक्नीक हमने कोई चालान काटने या रेवेन्यू के लिए नहीं बल्कि आपकी जान बचाने के लिए शुरू की है। पहले सड़क सुरक्षा फोर्स बनाई जिससे सड़क हादसों में 48 प्रतिशत से अधिक मौतों का आंकड़ा कम हुआ।

इस पूरे सिस्टम को यहां लगाने के लिए मोहाली से एमएलए और श्री आनंदपुर साहिब से एमपी ने भी काफी सहयोग दिया। इसके बाद अन्य शहरों को भी इस टेक्नीक से जोड़ा जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow