पंजाब सरकार का 'युद्ध नशे के विरुद्ध' मुहिम जारी, नशा तस्करों के घरों पर चला पुलिस का पीला पंजा
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों की पहचान लखविंदर सिंह उर्फ कामी निवासी वार्ड नंबर 2 बाल्मीकि मोहल्ला दोराहा, रिंकल निवासी बाल्मीकि मोहल्ला दोराहा और रहमान खान निवासी लक्कड़ मंडी दोराहा के रूप में हुई है।

पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए शुरू की गई 'युद्ध नशे के विरुद्ध' मुहिम के तहत नशा तस्करों के खिलाफ यंगी सत्र पर कार्रवाई जारी है। इस संबंध में आज दोराहा में तीन नशा तस्करों की संपत्ति फ्रीज कर दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों की पहचान लखविंदर सिंह उर्फ कामी निवासी वार्ड नंबर 2 बाल्मीकि मोहल्ला दोराहा, रिंकल निवासी बाल्मीकि मोहल्ला दोराहा और रहमान खान निवासी लकड़ मंडी दोराहा के रूप में हुई है।
पायल के DSP श्री दीपक राय ने बताया कि दोराहा थाना के SHO राव वरिंदर सिंह व पुलिस बल ने 'युद्ध नशे के विरुद्ध' अभियान के तहत यह कार्रवाई की। इस दौरान NDPS एक्ट की धारा 68-F के तहत तीनों आरोपियों की संपत्ति जब्त करने के लिए पोस्टर चस्पा किए गए। DSP ने बताया कि लखविंदर सिंह उर्फ कामी पर विभिन्न थानों में नशा तस्करी के 6 मामले दर्ज हैं, जबकि रिंकल पर 3 और रहमान खान पर 2 मामले दर्ज हैं। इन आरोपियों के आवासीय मकान तथा अन्य चल-अचल संपत्तियां जब्त कर ली गई हैं।
पूरी खबर देखने के लिए LINK पर Click करें - https://www.facebook.com/share/v/15uGsQQH54/
What's Your Reaction?






