Punjab : Mid Day Meal को लेकर पंजाब सरकार का नया आदेश, पालन न करने वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई
पंजाब के सरकारी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों की तारीख बढ़ा दी गई है। सरकार ने यह फैसला प्रदेश में बढ़ते कोहरे और ठंड के कारण लिया है।
पंजाब के सरकारी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों की तारीख बढ़ा दी गई है। सरकार ने यह फैसला प्रदेश में बढ़ते कोहरे और ठंड के कारण लिया है। साथ ही, सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील को लेकर नए आदेश जारी किए हैं।
सरकारी स्कूलों को मिले नए आदेश
पंजाब सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील को लेकर नया आदेश जारी किया है। आदेश में बताया गया है कि अब साप्ताहिक मैन्यू के अनुसार सभी सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील तैयार करना जरूरी होगा। साथ ही, आदेश में कहा गया है कि मिड-डे मील बांटने के दौरान सभी सभी स्कूल के प्रमुखों को लाइन में खड़े होकर निगरानी करना और यह सुनिश्चित करना होगा कि खाना मैन्यू के अनुसार बना गया है या नहीं।
आदेश पालन न करने पर होगी कार्रवाई
राज्य सरकार ने स्कूलों में मिड-डे मील योजना को लेकर सख्त रुख अपनाया है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि अगर कोई स्कूल साप्ताहिक मेन्यू का पालन नहीं करता है, तो उसकी जिम्मेदारी सीधे तौर पर स्कूल प्रमुख की होगी। यह आदेश राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए हैं, ताकि हर स्तर पर नियमों का पालन हो सके।
स्कूलों के लिए निर्धारित साप्ताहिक मेन्यू
सोमवार: दाल, रोटी और मौसमी फल (सिर्फ किन्नू)
मंगलवार: राजमा, चावल और खीर
बुधवार: काले या सफेद चने (आलू के साथ) और पूड़ी या रोटी
गुरुवार: कढ़ी (आलू और प्याज के पकौड़े वाली) और चावल
शुक्रवार: मौसमी सब्जियां और रोटी
शनिवार: साबुत मूंग दाल और चावल
What's Your Reaction?