पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस शील नागू ने पूर्व IAS डॉ. के.के. खंडेलवाल की तीन नए आपराधिक कानूनों पर आधारित पुस्तकों का किया विमोचन

भारत स्काउट एंड गाइड्स के चीफ नेशनल कमिश्नर और पूर्व IAS डॉक्टर के.के. खंडेलवाल की तीन पुस्तकों का चंडीगढ़ में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के बार एसोसिएशन रूम में विमोचन हुआ।

Jan 23, 2025 - 20:38
Jan 23, 2025 - 21:39
 11
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस शील नागू ने  पूर्व IAS डॉ. के.के. खंडेलवाल की तीन नए आपराधिक कानूनों पर आधारित पुस्तकों का किया विमोचन
Advertisement
Advertisement

भारत स्काउट एंड गाइड्स के चीफ नेशनल कमिश्नर और पूर्व IAS डॉक्टर के.के. खंडेलवाल की तीन पुस्तकों का चंडीगढ़ में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के बार एसोसिएशन रूम में विमोचन हुआ। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस शील नागू ने पुस्तकों का विमोचन किया।



पूर्व चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल ने की.. कार्यक्रम में हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील भी मौजूद रहे। डॉक्टर के.के. खंडेलवाल ने भारत के तीन नए आपराधिक कानूनों पर पुस्तकें लिखी हैं। डॉक्टर के.के. खंडेलवाल की तीनों पुस्तक नए कानूनों की पेचीदगी और बारीकियों को आसानी से समझने में मदद करेंगी। तीनों पुस्तकों का शीर्षक
भारतीय न्याय सहिंता पर विवेचना और टिप्पणी" "भारतीय नागरिक सुरक्षा सहिंता पर विवेचना और टिप्पणी" और भारतीय साक्ष्य अधिनियम पर विवेचना और टिप्पणी" है।



अधिवक्ताओं के लिए तीन नई पुस्तकें लाभकारी - डॉ. के.के. खंडेलवाल 

पुस्तकों के विमोचन के मौके पर डॉ. के.के. खंडेलवाल ने कहा कि इन तीनों पुस्तकों को दो-दो खंडों में प्रस्तुत किया गया है। हर पुस्तक में 2500 के करीब पेज है। जिनमें तीनों कानूनों के बारे में विस्तार से लिखा हुआ है। जो कानून की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों और न्यायालयों में प्रैक्टिस करने अधिवक्ताओं के लिए लाभकारी होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow