Punjab : राणा बलाचौरिया हत्याकांड में शामिल दो शूटरों को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार

इसके अलावा, विदेश में बैठे हैंडलर अमर खाबे राजपूता के करीबी रिश्तेदार आकाश को भी गिरफ्तार किया गया है।

Jan 12, 2026 - 19:03
 22
Punjab : राणा बलाचौरिया हत्याकांड में शामिल दो शूटरों को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार

मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो शूटरों को गिरफ्तार किया है, दोनों को आरोपियों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है। 

राणा बलाचौरिया हत्याकांड:चाचा ने कहा, भतीजे की नहीं थी किसी से दुश्मनी;  मर्डर को गैंगवार से जोड़ना गलत - Kabaddi Player Rana Balachauria Murdered  In Mohali His Uncle Says ...

पुलिस के अनुसार यह बड़ा ऑपरेशन था... इसमें पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में सिक्किम पुलिस, मुंबई पुलिस, पश्चिम बंगाल STF, केंद्रीय एजेंसियों और हावड़ा की स्थानीय पुलिस का सहयोग रहा। 

कबड्डी में वर्चस्व की जंग, अपने ही भरोसेमंद साथियों ने करवाई राणा बलाचौरिया  की हत्या, जांच में खुलासा - punjab kabaddi player and organizer rana  balachauria trusted ...

इसके अलावा, विदेश में बैठे हैंडलर अमर खाबे राजपूता के करीबी रिश्तेदार आकाश को भी गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को आगे की जांच के लिए पंजाब लाया जाएगा, साथ ही इस मामले से जुड़े बाकी आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है, ताकि पूरे मामले का पूरी तरह खुलासा किया जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow