Punjab : नवजोत कौर सिद्धू के आरोपों पर सुखजिंदर सिंह रंधावा ने दी प्रतिक्रिया, सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद

पंजाब कांग्रेस में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस से निलंबित हो चुकीं डॉ. नवजोत कौर सिद्धू और गुरदासपुर के कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा के बीच अब मामला कानूनी मोड़ ले चुका है।

Dec 10, 2025 - 16:29
Dec 10, 2025 - 16:59
 14
Punjab : नवजोत कौर सिद्धू  के आरोपों पर सुखजिंदर सिंह रंधावा ने दी प्रतिक्रिया, सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद

पंजाब कांग्रेस में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस से निलंबित हो चुकीं डॉ. नवजोत कौर सिद्धू और गुरदासपुर के कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा के बीच अब मामला कानूनी मोड़ ले चुका है।

नवजोत कौर सिद्धू के गंभीर आरोप

नवजोत कौर सिद्धू ने सुखजिंदर सिंह रंधावा पर स्मगलरों से संबंध रखने और राजस्थान में पैसे लेकर टिकटें बेचने के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा “रंधावा के स्मगलरों से रिश्ते हैं। उन्होंने टिकटें पैसों के बदले दीं। अपनी पत्नी तक को नहीं जिता सके और नवजोत सिद्धू की पीठ में छुरा घोंपा।”

सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा का पलटवार

सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने Mh One न्यूज चैनल से Exclusive बात-चीत के दौरान कहा कि नवजोत कौर सिद्धू के सभी दावे बेबुनियाद और झूठे हैं। बता दें कि इससे पहले सुखजिंदर सिंह रंधावा ने नवजोत कौर सिद्धू को लीगल नोटिस भेजते हुए 7 दिन के भीतर माफी मांगने को कहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस अवधि में माफी नहीं मांगी गई तो वे कानूनी कार्रवाई करेंगे।

जिला प्रधान मिट्ठू मदान विवाद भी गर्माया

वहीं, डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने भी अमृतसर कांग्रेस जिला प्रधान मिट्ठू मदान को नोटिस भेजा है। उनका आरोप है कि मदान ने उनके खिलाफ झूठे और भ्रामक बयान दिए, जिनसे उनकी सार्वजनिक छवि को ठेस पहुंची है। नवजोत कौर सिद्धू ने जिला प्रधान मिट्ठू मदान से 7 दिन में सार्वजनिक तौर पर बिना शर्त माफी की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि समय सीमा में माफी नहीं मांगी गई, तो वह मानहानि का केस दर्ज करेंगी और आर्थिक हर्जाना भी मांगेंगी।

डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने दिया था विवादित बयान

हाल ही में नवजोत कौर ने बयान दिया था “कांग्रेस में मुख्यमंत्री वही बनता है, जो 500 करोड़ रुपये की अटैची देता है।” उनके इस बयान से पंजाब कांग्रेस में राजनीतिक भूचाल आ गया था। पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow