पंजाब पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पूर्व विधायक को किया गिरफ्तार
सत्कार कौर को ड्रग्स के कारोबार में शामिल होने पर गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस ने पूर्व विधायक सत्कार कौर गहरी के घर छापेमारी की जिस दौरान पुलिस ने 28 ग्राम चिट्टा, एक लाख 56 हजार रुपए कैश, सोने के जेवरात और चार गाड़ियां बरामद की।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा निर्देश पर राज्य में नशे के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फिरोजपुर देहात से पूर्व विधायक सत्कार कौर गहरी और उनके एक साथी को खरड़ से गिरफ्तार किया है जिसकी जानकारी आईजी (हैडक्वार्टर) सुखचैन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।
आईजी (हैडक्वार्टर) सुखचैन गिल ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब पुलिस ने दो नशा तस्करों को काबू किया है, जिनकी पहचान कांग्रेस की पूर्व विधायक सत्कार कौर गहरी और बरिंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो दोनों फिरोजपुर के रहने वाले हैं बता दें कि सत्कार कौर गहरी जो कि फिरोजपुर देहात से पूर्व कांग्रेसी विधायक रही हैं।
सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि सत्कार कौर को ड्रग्स के कारोबार में शामिल होने पर गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस ने पूर्व विधायक सत्कार कौर गहरी के घर छापेमारी की जिस दौरान पुलिस ने 28 ग्राम चिट्टा, एक लाख 56 हजार रुपए कैश, सोने के जेवरात और चार गाड़ियां बरामद की। वहीं पूरे मामले पर पूर्व विधायक सत्कार कौर गहरी के पति जसमेल सिंह लाडी गहरी ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत हमें फंसाया जा रहा है।
What's Your Reaction?