नशा तस्करों के खिलाफ पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशे की खेप सहित एक आरोपी गिरफ्तार
डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर पोस्ट कर यह जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही इस मामले में कुछ और लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा
पंजाब CM भगवंत सिंह मान और डीजीपी गौरव यादव के दिशा निर्देशों पर पंजाब पुलिस राज्य में हो रही नशा तस्करी को रोकने के प्रयास में जुटी हुई है इसी कड़ी में अब पंजाब पुलिस ने सीमा पार से सक्रिय नशा तस्करी गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए काउंटर इंटेलिजेंस और गुरदासपुर पुलिस ने संयुक्त अभियान में 1 किलो 3 सौ 50 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी पाकिस्तान में बैठे नशा तस्करों के संपर्क में था और वह ड्रोन के जरिए पंजाब में नशा तस्करी करते थे। डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर पोस्ट कर यह जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही इस मामले में कुछ और लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों के सभी लिंक खंगाल रही है साथ ही आरोपियों के संपर्क में कौन-कौन लोग थे उनकी भी जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?