Punjab : PSEB ने बदला एग्जाम पैटर्न, छात्रों की बढ़ी मुश्किलें

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड PSEB ने प्रश्न प्रत्रों को मुश्किल बना दिया है। बता दें कि PSEB ने सत्र 2025-26 में होने वाले परीक्षा पैटर्न को बदलने का फैसला लिया है।

Dec 12, 2025 - 13:33
Dec 12, 2025 - 13:33
 11
Punjab : PSEB ने बदला एग्जाम पैटर्न, छात्रों की बढ़ी मुश्किलें

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड PSEB ने प्रश्न प्रत्रों को मुश्किल बना दिया है। बता दें कि PSEB ने सत्र 2025-26 में होने वाले परीक्षा पैटर्न को बदलने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद अब आसान प्रश्नों में 10 प्रतिशत की कटौती हुई है, जबकि मुश्किल प्रश्नों में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि इस पर PSEB के अधिकारियों का कहना है कि इससे प्रश्न पत्रों को अधिक व्यावहारिक, विचारशील और गुणात्मक बनाने की दिशा में कदम उठाये गए हैं। इसकी जानकारी निजी स्कूलों और शिक्षा विभाग के डायरेक्टर को दे दी गई है। हालांकि इससे छात्रों को अधिक अंक हासिल करने में मुश्किल हो सकती है। 

परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव 

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 2025-26 शैक्षणिक सत्र से बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है। अब छात्रों को सिर्फ किताबों के प्रश्नों को याद करना काफी नहीं होगा, क्योंकि 25% प्रश्न अब चैप्टर के बीच से पूछे जाएंगे। इसका मतलब है कि छात्रों को पूरा अध्याय समझकर पढ़ना होगा, तभी वे परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।

शिक्षकों को मिले निर्देश

शिक्षा विभाग ने स्कूल शिक्षकों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि वे छात्रों को अब नए परीक्षा पैटर्न के अनुसार तैयारी करवाएं। टीचर्स को कहा गया है कि केवल रटवाने की बजाय पूरा चैप्टर पढ़ाएं और उसमें से स्वयं कुछ संभावित प्रश्न तैयार करवाएं। इससे छात्रों की कॉन्सेप्ट-बेस्ड लर्निंग पर जोर बढ़ेगा।

पंजाब बोर्ड के नए बदलाव 

  • Objective प्रश्नों में कटौती

अब तक परीक्षा में 40% प्रश्न ऑब्जेक्टिव होते थे, लेकिन 2025-26 से इन्हें घटाकर 25% कर दिया गया है।

  • 25% प्रश्न चैप्टर के बीच से आएंगे

पहले सभी प्रश्न टेक्स्टबुक की एक्सरसाइज से आते थे, लेकिन अब 75% प्रश्न एक्सरसाइज से और 25% प्रश्न चैप्टर के बीच से होंगे।

  • प्रश्न पत्र का नया कठिनाई स्तर

30% आसान

40% औसत

30% कठिन प्रश्न

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow