मान सरकार ने शुरु की नई पहल, अब हर महीने 14 लाख महिलाओं को फ्री मिलेंगे सेनेटरी नैपकिन
भगवंत मान की सरकार ने हर महीने महिलाओं को मुफ़्त सैनिटरी नैपकिन देने की स्कीम शुरू की है। सरकार ने इस स्कीम, जिसे नई दिशा कहा जाता है, के लिए ₹53 करोड़ दिए हैं।
Punjab News : पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार ने महिलाओं की सुविधा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ‘नई दिशा’ नामक नई योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत राज्य की 13 लाख 65 हजार जरूरतमंद महिलाओं को हर महीने सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराए जाएंगे। सरकार ने इस पहल के लिए आवश्यक बजट का प्रावधान भी कर दिया है।
सरकारी जानकारी के अनुसार, प्रत्येक लाभार्थी महिला को हर माह नौ सेनेटरी नैपकिन दिए जाएंगे। इन नैपकिन का वितरण आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से किया जाएगा ताकि उन्हें आसानी से और नजदीक से उपलब्ध कराया जा सके। पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पंजाब सरकार ने वितरण प्रक्रिया में आईटी टूल्स और IEC अभियान का उपयोग करने का निर्णय लिया है। कुछ संशोधनों के साथ कैबिनेट ने इस महिला स्वास्थ्य केंद्रित योजना को मंजूरी प्रदान कर दी है।
53 करोड़ रुपये स्वीकृत
योजना के क्रियान्वयन के लिए सरकार ने 53 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। इस राशि में सेनेटरी नैपकिन की खरीद, परिवहन तथा वितरण से जुड़े सभी खर्च शामिल होंगे। नैपकिन की गुणवत्ता को लेकर भी कड़े मानक तय किए गए हैं और अधिकारियों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि पूरी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और विश्वसनीय हो।
मोबाइल ऐप से निगरानी
इस योजना के प्रभावी संचालन के लिए पंजाब सरकार मोबाइल ऐप और डिजिटल डैशबोर्ड के जरिए रियल टाइम मॉनिटरिंग करेगी। इसके साथ ही महिलाओं और किशोरियों को मासिक धर्म संबंधी स्वच्छता के महत्व से अवगत कराने के लिए व्यापक IEC जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। सरकार का कहना है कि इस योजना का उद्देश्य राज्य की हर महिला तक स्वच्छता, बेहतर स्वास्थ्य और सम्मानजनक सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है।
What's Your Reaction?