Punjab News: संसद में सड़क सुरक्षा का मुद्दा उठा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की पंजाब सरकार की तारीफ
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जवाब देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के मामले में कई सुधार किए जा रहे हैं। उन्होंने खासतौर पर पंजाब सरकार की तारीफ की
![Punjab News: संसद में सड़क सुरक्षा का मुद्दा उठा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की पंजाब सरकार की तारीफ](https://mhone.in/uploads/images/202412/image_870x_675adddd8010f.webp)
Punjab News: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में आम आदमी पार्टी के सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई और सवाल उठाया कि देशभर में हाइवे पर होने वाले हादसों को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने विशेष रूप से हाइवे हादसों के बढ़ते मामलों पर सरकार से जवाब मांगा।
इस पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जवाब देते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के मामले में कई सुधार किए जा रहे हैं। उन्होंने खासतौर पर पंजाब सरकार की तारीफ की, जो सड़क हादसों को कम करने और घायलों को त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए एक पहल के रूप में सड़क सुरक्षा फोर्स का गठन कर चुकी है।
गडकरी ने बताया कि इस फोर्स के गठन के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं, जिससे सड़क हादसों में कमी आई है और लोगों को समय पर राहत मिल रही है।
What's Your Reaction?
![like](https://mhone.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://mhone.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://mhone.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://mhone.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://mhone.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://mhone.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://mhone.in/assets/img/reactions/wow.png)