Punjab : होशियारपुर में बनेगी नई सब तहसील, 'मेरा घर मेरे नाम' योजना तेजी से होगी लागू
बनूड़ सब-तहसील को भी अपग्रेड किया जाएगा, जिसमें दो कानूनगो, 14 पटवार सर्किल और 40 गांव शामिल होंगे।
चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निवास पर आज (29 दिसंबर 2025) हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए, इस बैठक में होशियारपुर में नई सब तहसील बनाने के साथ ही बनूड़ सब तहसील को अपग्रेड करने के लिए कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है।
बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी देते हुए बताया कि बनूड़ सब-तहसील मोहाली में आती है। बहुत लंबे समय से लोगों की मांग थी कि तहसील छोटी है और इसे अपग्रेड किया जाए, क्योंकि लोगों को अपने काम करवाने में दिक्कत आती थी जिसके बाद सरकार ने इस फैसले को मंजूरी दी है। इस नई अपग्रेड तहसील में दो कानूनगो, 14 पटवार सर्किल और 40 गांव शामिल होंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि 'मेरा घर मेरे नाम' योजना को भी तेजी से लागू किया जाएगा।
मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने होशियारपुर में भी एक नई सब तहसील बनाने का फैसला लिया है, जिसमें 12 पटवार सर्किल, दो कानूनगो सर्किल और 50 गांव शामिल किए जाएंगे। इसके साथ ही भू-राजस्व एक्ट 1888 में भी संशोधन किया गया है।
What's Your Reaction?