Punjab : चाइनीज मांझे से दो मौतों के बाद हरकत में लुधियाना पुलिस, छापेमारी के दौरान अवैध मांझे के 60 बंडल बरामद
पंजाब के लुधियाना जिले में चाइनीज मांझे की चपेट में आकर एक छात्र और एक महिला की मौत के बाद लुधियाना पुलिस हरकत में आ गई है।
पंजाब के लुधियाना जिले में चाइनीज मांझे की चपेट में आकर एक छात्र और एक महिला की मौत के बाद लुधियाना पुलिस हरकत में आ गई है। समराला और मुल्लापुर इलाके में हुई इन दर्दनाक घटनाओं के बाद पुलिस प्रशासन ने चाइना डोर के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है।
पुलिस ने चलाया विशेष अभियान
मुल्लांपुर दाखा पुलिस ने DSP वरिंदर सिंह खोसा के नेतृत्व में चाइनीज मांझे के इस्तेमाल और बिक्री पर रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की। इस अभियान के तहत एसएचओ हमराज सिंह चीमा की टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में पतंग उड़ाने वाले बच्चों की डोर की जांच की और दुकानों पर छापेमारी की।
दुकान से 60 बंडल किए बरामद
पुलिस ने सुधार बाजार में रेड के दौरान एक दुकानदार को चाइनीज मांझे बेचते हुए काबू किया। आरोपी की पहचान सुरिंदर कुमार उर्फ सुंदर, निवासी सुधार बाजार थाना सुधार के रूप में हुई है। पुलिस ने उसकी दुकान से चाइनीज मांझे के कुल 60 बंडल बरामद किए।
दुकानदारों को दी सख्त चेतावनी
अभियान के दौरान पुलिस ने इलाके के दुकानदारों को कड़ी हिदायत दी कि भविष्य में चाइनीज मांझे की बिक्री न करें। पुलिस ने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने जनता से मांगा सहयोग
DSP वरिंदर सिंह खोसा ने बताया कि हाल के दिनों में चाइनीज मांझे से जुड़े हादसों को देखते हुए पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे। साथ ही आम लोगों से अपील की गई है कि यदि कहीं चाइना डोर का इस्तेमाल या बिक्री होती दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
What's Your Reaction?