Punjab : HC के पूर्व AAG के घर में चोरी, लूटपाट के बाद पत्नी की हत्या, शक के घेरे में नौकर
पंजाब के मोहाली फेज-5 से सनसनीखेज खबर सामने आई है। देर रात सोमवार को 11 बजे कुछ बदमाश पूर्व (AAG) कृष्ण कुमार गोयल के घर में घुसकर गहने और कैश लेकर फरार हो गए।
पंजाब के मोहाली फेज-5 से सनसनीखेज खबर सामने आई है। देर रात सोमवार को 11 बजे कुछ बदमाश पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व एडिशनल एडवोकेट जनरल (AAG) कृष्ण कुमार गोयल के घर में घुसकर गहने और कैश लेकर फरार हो गए। इस पूरी घटना में कृष्ण कुमार गोयल की पत्नी का गला घोंटकर मार दिया गया है।
यह बात तब सामने आई जब मंगलवार की सुबह नौकरानी घर में आती है, तो कृष्ण कुमार गोयल की पत्नी जमीन पर पड़ी हुई देखती है और नौकर कुर्सी पर बंधा होता है।
नौकरानी ने दी पुलिस को सूचना
नौकरानी यह सब देखते ही तुरंत पुलिस को सूचित करती है और पुलिस मौके पर पहुंचकर नौकर को हिरासत में लेती है। फिलहाल, पुलिस नौकर से पूछताछ कर रही है। फोरेंसिक टीम भी घर की जांच कर सबूत जुटा रही है।
CCTV फुटेज आया सामने
पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। इसी बीच पुलिस को CCTV फुटेज मिली है। जिसमें देखा जा सकता है कि दो बदमाश घर के भीतर आते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि कृष्ण कुमार गोयल (AAG) अपनी बेटी से मिलने ओमान की राजधानी मस्कट गए हुए थे, लेकिन अब वो वापस भारत आ रहे हैं।
पुलिस ने नौकर को हिरासत में लिया
नौकरानी की दी गई जानकारी के अनुसार नौकर कुर्सी पर बंधा हुआ था और मुंह पर टेप लगा हुआ था। इसी वजह से पुलिस को नौकर पर संदेह है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार, नौकर का नाम नीरज है। उसकी उम्र लगभग 25 वर्ष है और 9 वर्षों से वह कृष्ण कुमार गोयल के घर पर काम कर रहा है।
What's Your Reaction?