पंजाब वित्तमंत्री चीमा ने OTS को लेकर कही ये बड़ी बात

पंजाब सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर (GST) के पहले से लंबित मामलों को निपटाने के लिए लागू की गई वन टाइम सेटलमेंट स्कीम (OTS-3) को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है।

Jul 3, 2024 - 14:32
 25
पंजाब वित्तमंत्री चीमा ने OTS को लेकर कही ये बड़ी बात
Advertisement
Advertisement

पंजाब सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर (GST) के पहले से लंबित मामलों को निपटाने के लिए लागू की गई वन टाइम सेटलमेंट स्कीम (OTS-3) को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है। अब लोग 16 अगस्त तक इसका लाभ उठा सकेंगे। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने आज (बुधवार) पंजाब भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।

नवंबर 2023 में शुरू की गई थी योजना

वित्त मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने नवंबर 2023 में 0टीएस-3 शुरू की थी। जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस योजना में 70313 पात्र आवेदक थे। जिनकी राशि एक करोड़ से कम थी। इसमें से अब तक 58756 ने आवेदन किया था। इनमें से 50774 ऐसे लोग थे, जिनका बकाया एक लाख रुपये तक था। जो उन्हें वापस कर दिया गया है।

7982 आवेदकों के मामले विचाराधीन हैं। जिनका मामला एक करोड़ रुपये का है। 11557 मामलों का बकाया एक लाख से एक करोड़ तक है। यह योजना सबसे सफल रही है। पंजाब के व्यापारी वर्ग को राहत मिली है। विभाग का काम आसान हो गया है।

सरकारी खजाने में आए 137.66 करोड़

वित्त मंत्री का कहना है कि इस योजना से विभाग को फायदा हुआ है। अब विभाग पर अतिरिक्त बोझ कम हो गया है। लोगों को 215.92 करोड़ रुपए दिए गए हैं। ओटीएस-3 से पंजाब के खजाने में 137.66 करोड़ रुपए आए हैं। ये वो मामले हैं जिनसे विभाग को कोई रिकवरी नहीं मिल रही थी। 11557 पात्र आवेदकों को योजना का लाभ मिलेगा। हालांकि, पहली और दूसरी ओटीएस योजना से सरकार को 13 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow