Punjab : लुधियाना में ड्राइवर से लूट, तीन बदमाश 30 हजार कैनेडियन डॉलर लेकर हुए फरार
लुधियाना में वेरका मिल्क प्लांट के सामने एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है।
लुधियाना में वेरका मिल्क प्लांट के सामने एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है। यहां तीन बदमाशों ने जगरांव के एक कारोबारी के ड्राइवर से 30 हजार कनाडाई डॉलर से भरा बैग छीन लिया। लूटी गई रकम भारतीय मुद्रा में करीब 18 से 20 लाख रुपये बताई जा रही है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी इनोवा कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए।
पीड़ित कारोबारी नितिन गोयल, जो जगरांव के रहने वाले हैं, ने बताया कि उन्होंने 5 जनवरी को अपने ड्राइवर रवि कुमार को कनाडाई डॉलर देकर लुधियाना भेजा था। रवि बस के जरिए जगरांव से लुधियाना पहुंचा और वेरका मिल्क प्लांट के पास बस से उतरा।
बस से उतरते ही बदमाशों ने घेरा
बताया जा रहा है कि तीन युवक पहले से ही घात लगाए बैठे थे और उसी बस से ड्राइवर के पीछे उतर गए। उन्होंने रवि से बातचीत शुरू की और उसके पास मौजूद बैग के बारे में सवाल किए। जैसे ही उन्हें पता चला कि बैग में विदेशी मुद्रा है, तीनों ने झपट्टा मारकर बैग छीन लिया और कुछ ही सेकेंड में फरार हो गए।
एक हफ्ते बाद मामला दर्ज
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई। करीब एक सप्ताह तक की जांच के बाद पुलिस ने धारा 304 और 61(2) के तहत केस दर्ज किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है।
आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने जांच के दौरान आरोपियों की पहचान हरजीत सिंह और सकत्तर सिंह निवासी अमृतसर, स्टीफन निवासी गुरदासपुर, जसपाल सिंह और सरबजीत सिंह उर्फ गोसा निवासी लुधियाना के रूप में की है। फिलहाल अधिकांश आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताए जा रहे हैं।
पुलिस टीमों ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी तेज कर दी है और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने सरबजीत सिंह उर्फ गोसा को हिरासत में ले लिया है, जिसे इस लूट का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।
यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस, प्रदेश के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीम...
What's Your Reaction?