Punjab : पटियाला के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन
पंजाब में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला थम नहीं रहा है। अमृतसर और जालंधर के बाद अब पटियाला के दो नामी स्कूलों रायन पब्लिक स्कूल और DAV स्कूल को धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं।
पंजाब में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला थम नहीं रहा है। अमृतसर और जालंधर के बाद अब पटियाला के दो नामी स्कूलों रायन पब्लिक स्कूल और DAV स्कूल को धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं। ईमेल में लिखा है “Bomb Blast 1:11 PM - 9:11 PM”, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि धमकी दोपहर 1:11 बजे से रात 9:11 बजे के बीच किसी समय के लिए दी गई है। हालांकि, 21 दिसंबर से स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं, इसलिए छात्रों को कोई खतरा नहीं है। फिर भी, एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
धमकी भरा मिला ईमेल मिलने से मचा हड़कंप
धमकी भरी मेल मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पटियाला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्कूल परिसर की तलाशी ली और एंटी-साबोटाज टीमों को बुलाकर जांच कराई। साथ ही, रेलवे स्टेशन और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पटियाला के SSP वरुण शर्मा ने दी जानकारी
पटियाला के SSP वरुण शर्मा ने बताया कि “हमें स्कूलों के माध्यम से ईमेल की सूचना मिली, जिसके बाद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी संबंधित संस्थानों को अलर्ट किया गया है।” सूचना मिलते ही रायन पब्लिक स्कूल में पुलिस की टीम सुबह पहुंची। अधिकारियों ने स्कूल के CCTV कैमरे चेक किए और स्टाफ को सतर्क रहने के निर्देश दिए। पुलिस ने कहा कि शहर के सभी स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर जांच और निगरानी बढ़ाई गई है। फिलहाल साइबर सेल ईमेल की तकनीकी जांच कर रही है और स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
What's Your Reaction?