Punjab : अमृतसर में मंदिर पर हमला मामले में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, 10 जगहों पर NIA की रेड

NIA ने 2025 में पंजाब में एक मंदिर पर हुए ग्रेनेड हमले के सिलसिले में अमृतसर, तरनतारन और गुरदासपुर में 10 जगहों पर छापे मारे। मोबाइल फोन एक्टिविटी और विदेशी देशों से जुड़े आतंकवादी नेटवर्क की जांच तेज कर दी गई है।

Jan 23, 2026 - 14:03
Jan 23, 2026 - 14:03
 6
Punjab : अमृतसर में मंदिर पर हमला मामले में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, 10 जगहों पर NIA की रेड
Amritsar Major NIA action

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पंजाब के तीन सीमावर्ती जिलों में गुरुवार, 22 जनवरी को एक साथ बड़ी छापेमारी की। यह कार्रवाई वर्ष 2025 में अमृतसर स्थित एक मंदिर पर हुए ग्रेनेड हमले से जुड़े मामले की जांच को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से की गई। एजेंसी ने अमृतसर, तरनतारन और गुरदासपुर जिलों में कुल 10 ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया।

NIA के मुताबिक, छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में संदिग्ध और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। इसमें कई मोबाइल फोन, डिजिटल उपकरण और अहम दस्तावेज शामिल हैं। एजेंसी का कहना है कि इन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और कागजात की फॉरेंसिक जांच से आतंकी साजिश से जुड़े और भी अहम सुराग मिलने की संभावना है।

14 मार्च 2025 को मंदिर के बाहर हुआ था हमला

यह मामला 14 मार्च 2025 की रात का है, जब अमृतसर के खांडवाला इलाके में शेरशाह रोड स्थित ठाकुर सनातन मंदिर के बाहर जोरदार धमाका हुआ था। शुरुआती जांच में इसे सामान्य विस्फोट बताया गया, लेकिन बाद में NIA की पड़ताल में साफ हुआ कि यह एक योजनाबद्ध ग्रेनेड हमला था। जांच एजेंसी के अनुसार, यह हमला पंजाब में दहशत फैलाने की एक बड़ी आतंकी साजिश का हिस्सा था।

NIA ने खुलासा किया कि इस हमले को विदेशों में बैठे आतंकवादी हैंडलरों के निर्देश पर अंजाम दिया गया। ये हैंडलर भारत में स्थानीय युवाओं की भर्ती करने और उन्हें आर्थिक मदद उपलब्ध कराने में भी सक्रिय थे।

विशाल और गुरसिदक ने फेंका था ग्रेनेड

जांच में यह भी सामने आया कि मंदिर पर ग्रेनेड फेंकने वाले आरोपी विशाल और गुरसिदक थे। फिलहाल विशाल NIA की हिरासत में है, जबकि दूसरे आरोपी गुरसिदक की मौत हो चुकी है। इन दोनों को विस्फोटक सामग्री बटाला के कादियां इलाके के निवासी शरणजीत कुमार ने मुहैया कराई थी।

हमले के बाद शरणजीत फरार होकर झारखंड और बिहार चला गया था, जिसे NIA ने सितंबर 2025 में गिरफ्तार किया। उसकी गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर गुरदासपुर जिले से तीन हैंड ग्रेनेड और एक पिस्तौल भी बरामद की गई थी।

आतंक के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने का दावा

NIA ने दोहराया है कि विदेशों से संचालित हो रहे आतंकी मॉड्यूल्स को पूरी तरह समाप्त करने और देश की सुरक्षा व संप्रभुता की रक्षा के लिए एजेंसी की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि यह छापेमारी ऐसे समय पर हुई है, जब पंजाब सरकार भी गैंगस्टर और संगठित अपराध के खिलाफ “ऑपरेशन प्रहार” के तहत सख्त अभियान चला रही है।

यह भी पढ़ें : जालंधर देहात में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक की बाजू में...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow