24-25 अगस्त को दिल्ली विधानसभा में कार्यक्रम, ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस का होगा आयोजन
यह कार्यक्रम देश के पहले निर्वाचित केंद्रीय विधानसभा अध्यक्ष विट्ठलभाई पटेल की अध्यक्षता के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है।
दिल्ली विधानसभा 24 और 25 अगस्त को एक ऐतिहासिक आयोजन की मेजबानी करने जा रही है, इस अवसर पर ऑल इंडिया स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर की 32 विधानसभाओं और विधान परिषदों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभापति और उपसभापति शामिल होंगे।
यह कार्यक्रम देश के पहले निर्वाचित केंद्रीय विधानसभा अध्यक्ष विट्ठलभाई पटेल की अध्यक्षता के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। सोमवार को दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी, उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में विट्ठलभाई पटेल के जीवन, उनके संसदीय योगदान और स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका को रेखांकित करने के लिए एक विशेष प्रदर्शनी, डॉक्यूमेंट्री और स्मारक डाक टिकट का अनावरण किया जाएगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे, जबकि समापन सत्र की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला करेंगे, इस अवसर पर केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विट्ठलभाई पटेल पर आधारित विशेष स्मारक डाक टिकट का लोकार्पण करेंगे।
What's Your Reaction?