प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - 'ये नया भारत है किसी की परमाणु धमकियों से नहीं डरता'
अपने 75वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के धार पहुंचे, जहां उन्होंने पाकिस्तान और आतंकवाद पर सख्त संदेश देते हुए कहा कि यह "नया भारत" है, जो अब किसी की परमाणु धमकी से डरता नहीं है
अपने 75वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के धार पहुंचे, जहां उन्होंने पाकिस्तान और आतंकवाद पर सख्त संदेश देते हुए कहा कि यह "नया भारत" है, जो अब किसी की परमाणु धमकी से डरता नहीं है। PM मोदी ने कहा कि देश की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के आतंकियों ने हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर छीनने की कोशिश की थी। हमने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया और आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया।” उन्होंने बताया कि हाल ही में एक पाकिस्तानी आतंकी दुनिया के सामने रोता हुआ नजर आया, जो भारत की ताकत का सबूत है।
प्रधानमंत्री ने गर्व के साथ कहा, “हमारे वीर जवानों ने पाकिस्तान को पलक झपकते ही घुटनों पर ला दिया।”
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने धार में बनने वाले देश के सबसे बड़े एकीकृत टेक्सटाइल पार्क का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल उद्योग जगत को नई ऊर्जा देगी, बल्कि किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य भी दिलाएगी। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर देशवासियों को भरोसा दिलाया कि भारत हर मोर्चे पर आत्मनिर्भर और मजबूत होकर उभरेगा — चाहे वह सुरक्षा का मामला हो या आर्थिक विकास का।
What's Your Reaction?