अद्भुत... बैंकॉक में 13,000 फीट की ऊंचाई पर लहराया महाकुंभ का झंडा !
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने जा रहे ऐतिहासिक महाकुंभ की गूंज अब दुनियाभर में सुनाई देने लगी है। इस आयोजन का प्रचार-प्रसार सात समंदर पार तक पहुंच चुका है।
प्रयागराज की अनामिका शर्मा ने बैंकॉक के आसमान में 13,000 फीट की ऊंचाई पर करीब 5 मिनट से महाकुंभ का झंडा लहराते हुए दुनिया भर के लोगों को इस महापर्व में शामिल होने का न्योता दिया। उनका यह अनोखा प्रयास महाकुंभ की पवित्रता और भारतीय संस्कृति का संदेश विश्व तक पहुंचाने का एक विशेष तरीका बन गया।
आसमान से दिया महाकुंभ का निमंत्रण
अनामिका ने यह साहसिक कदम उठाते हुए सभी को महाकुंभ की भव्यता और अध्यात्मिकता से जुड़ने का आह्वान किया। महाकुंभ, जो हर 12 साल में आयोजित होता है, अपने धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है।
इस आयोजन का संदेश अब केवल भारत तक सीमित नहीं रह गया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी इसकी अनुगूंज सुनाई देने लगी है। अनामिका का यह प्रयास महाकुंभ को एक वैश्विक पहचान दिलाने में मील का पत्थर साबित हो सकता है।
गर्व से कहती हूं कि मैं भारत की बेटी हूं
What's Your Reaction?