कौन हैं प्रथम मित्तल ? शार्क टैंक इंडिया 5 में एंट्री से मचा बवाल!

शार्क टैंक इंडिया सीज़न 5 शुरू हो गया है, और इस सीज़न में कुल 15 शार्क हैं। इनमें से प्रथम मित्तल सबसे ज़्यादा चर्चा में हैं।

Jan 6, 2026 - 17:19
Jan 6, 2026 - 17:19
 18
कौन हैं प्रथम मित्तल ? शार्क टैंक इंडिया 5 में एंट्री से मचा बवाल!
Pratham Mittal

टीवी का लोकप्रिय बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया एक बार फिर नए सीजन के साथ दर्शकों के बीच लौट आया है। साल 2021 में शुरू हुए इस शो ने पहले ही सीजन से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली थी। अब जैसे ही इसका पांचवां सीजन ऑनएयर हुआ है, यह लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।

इस बार शो चर्चा में इसलिए भी है क्योंकि इसका फॉर्मेट पहले जैसा ही रहते हुए एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। जहां पहले सीजन में 5 या 6 शार्क्स नजर आते थे, वहीं इस बार कुल 15 शार्क्स अलग-अलग एपिसोड्स में कुर्सी संभालते दिखेंगे। इन्हीं नए चेहरों में से एक नाम है प्रथम मित्तल, जिन पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है।

शो में 6 नए शार्क्स की हुई एंट्री 

5 जनवरी 2026 से शुरू हुए शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 में 6 नए शार्क्स की एंट्री हुई है, जिसने शो को और भी मजबूत बना दिया है। लेकिन इन सभी में सबसे ज्यादा चर्चा युवा एंटरप्रेन्योर प्रथम मित्तल की हो रही है। वह Masters’ Union और Tetr College of Business के फाउंडर हैं, जो पारंपरिक मैनेजमेंट एजुकेशन से हटकर एक नया और प्रैक्टिकल अप्रोच अपनाते हैं। शो में उनकी मौजूदगी खास तौर पर उन छात्रों और स्टार्टअप फाउंडर्स के लिए फायदेमंद मानी जा रही है, जो अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं।

शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 का जज पैनल अब तक का सबसे बड़ा और विविध माना जा रहा है। इसमें पुराने अनुभवी शार्क्स के साथ-साथ नए चेहरे भी शामिल हैं। पुराने निवेशकों में अनुपम मित्तल (शादी डॉट कॉम), अमन गुप्ता (बोट), नमिता थापर (एमीक्योर फार्मासुटिकल), पीयूष बंसल (लेंसकार्ट), विनीता सिंह (शुगर कॉस्मेटिक), अमित जैन (कारदेखो), रितेश अग्रवाल (ओयो), कुणाल बहल (स्नैपडील, टाइटन कैपिटल) और वीरज बहल (वीबा) जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं।

युवाओं के साथ काम करने की सोच

शो में शामिल होने को लेकर प्रथम मित्तल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिजनेस शो में इंसानी जुड़ाव बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति कुछ नया करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ता है, तो उसे कड़ी आलोचना नहीं बल्कि सही मार्गदर्शन और फीडबैक की जरूरत होती है। प्रथम ने यह भी कहा कि वह हमेशा से यंग बिजनेस क्रिएटर्स और नए आइडियाज के साथ काम करना चाहते थे।

प्रथम ने कहां से की है पढ़ाई ?

प्रथम मित्तल की एजुकेशनल बैकग्राउंड भी काफी प्रभावशाली है। उन्होंने अमेरिका के व्हार्टन स्कूल (यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया) से सिस्टम इंजीनियरिंग और पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई की है। इसके अलावा उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से इंटरनेशनल रिलेशन्स एंड अफेयर्स में भी शिक्षा हासिल की है।

Technology's role is to enhance work done by leaders: MU's Pratham Mittal

परिवार की बात करें तो उनके पिता डॉ. अशोक मित्तल एक यूनिवर्सिटी के चांसलर हैं। हालांकि, इतनी उपलब्धियों के बावजूद प्रथम मित्तल की नेटवर्थ को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है।

यह भी पढ़ें : SIR यूपी से कटा 2.8 करोड़ वोटर्स का नाम, जांच के दायरे में आए मोहम्मद शमी...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow