लुधियाना में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का सख्त एक्शन

इस सर्च अभियान के दौरान कई दर्जन पुलिस कर्मियों ने चिट्ठी कॉलोनी में करीब चार दर्जन घरों में सर्च अभियान चलाया और नशा तस्करों को चेतावनी दी।

Mar 30, 2025 - 05:55
 11
लुधियाना में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का सख्त एक्शन
Advertisement
Advertisement

लुधियाना के नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर आईपीएस स्वप्न शर्मा की नियुक्ति के बाद पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए आज थाना सलेम टाबरी के अंतर्गत चिट्ठी कॉलोनी में नशा तस्करों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया गया, जिसका नेतृत्व एसीपी नॉर्थ दविंदर कुमार चौधरी और थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह ग्रेवाल ने किया।

इस सर्च अभियान के दौरान कई दर्जन पुलिस कर्मियों ने चिट्ठी कॉलोनी में करीब चार दर्जन घरों में सर्च अभियान चलाया और नशा तस्करों को चेतावनी दी। इस मौके पर एसीपी दविंदर कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार और डीजीपी पंजाब के दिशा-निर्देशों के तहत नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के चलते आज थाना सलेम टाबरी के अंतर्गत चिट्ठी कॉलोनी में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को इस इलाके में काफी शिकायतें मिल रही थी कि इस इलाके में कई लोग नशे का कारोबार करते हैं, जिसके चलते आज उन्होंने अपनी टीम के साथ इस इलाके में सर्च अभियान चलाया। एसीपी चौधरी ने नशा तस्करों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि या तो नशा बेचने का धंधा हमेशा के लिए बंद कर दें, नहीं तो पुलिस पूरी ईमानदारी से नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजने की जिम्मेदारी निभाएगी। उन्होंने बताया कि अगर इस इलाके में नशे का कारोबार करते हुए एक भी व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त में आया तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

एसीपी चौधरी ने इलाके के लोगों से कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति नशे के आदी व्यक्ति की सिफारिश पर थाने पहुंचता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आज जब पुलिस ने चिट्ठी कॉलोनी में नशा तस्करों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया तो वहां पर धंधा कर रहे कई नशा तस्कर अपने घरों को ताला लगाकर भाग गए। आज इस सर्च अभियान के दौरान थाना सलेम टाबरी के प्रभारी इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह ग्रेवाल, थाना जोधेवाल के प्रभारी इंस्पेक्टर जसबीर सिंह, थाना दरेसी के प्रभारी सतवंत सिंह बैस, पुलिस चौकी एलडीसीओ एस्टेट के प्रभारी सब इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने सैकड़ों पुलिस कर्मियों के साथ चिट्ठी कॉलोनी में सर्च अभियान चलाया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow