पाकिस्तान में TLP प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की फायरिंग, 200 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों की मौत का दावा
टीएलपी चीफ साद हुसैन रिजवी ने सरकार विरोधी, गाजा समर्थक और इजराइल विरोधी अभियान के तहत लाहौर से इस्लामाबाद तक लंबा मार्च निकाला। मार्च के दौरान रिजवी को भी 3 गोली लगी है।
पाकिस्तान में गाजा पीस प्लान को समर्थन देने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे टीएलपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर गोलियां चलाईं। पाकिस्तान की पार्टी टीएलपी यानी तहरीक-ए-लब्बैक ने दावा किया है कि पुलिस की फायरिंग में अब तक उनके 250 से ज्यादा कार्यकर्ता और नेता मारे गए हैं, जबकि पंद्रह सौ से ज्यादा घायल हुए हैं।
दरअसल, पाकिस्तान सरकार ने ट्रम्प के पीस प्लान का समर्थन किया है, इसे लेकर कई पार्टियां नाराज हैं, टीएलपी चीफ साद हुसैन रिजवी विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने सरकार विरोधी, गाजा समर्थक और इजराइल विरोधी अभियान के तहत लाहौर से इस्लामाबाद तक लंबा मार्च निकाला। मार्च के दौरान रिजवी को भी 3 गोली लगी है।
पार्टी के प्रवक्ता के मुताबिक, रिजवी की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें पास के एक मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना कहां हुई या कितने लोग मरे हैं, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। टीएलपी प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी पंजाब के कई हिस्सों में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और झड़पें लगातार जारी हैं।
What's Your Reaction?