राजधानी दिल्ली में पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान, वरिष्ठ अधिकारी भी रहे मौजूद
गश्त की जांच के लिए पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा समेत अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी फिल्ड में उतरे।
सुरक्षा को लेकर दिल्ली में पुलिस की ओर से चैकिंग अभियान चलाया गया, इस अभियान के तहत पुलिस ने स्पेशल ड्राइव चलाकर जगह-जगह नाकेबंदी कर हर आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग की। दिल्ली पुलिस के तमाम आला अधिकारी भी इस स्पेशल ड्राइव के दौरा मैदान में उतरे।
दिल्ली पुलिस में ऐसा पहली बार हो रहा है कि सब-इंस्पेक्टर से लेकर विशेष पुलिस आयुक्त गश्त के दौरान सड़कों पर उतरे हैं, जनरल गश्त की जांच के लिए पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा समेत अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी फिल्ड में उतरे। गश्त के दौरान सभी बड़े क्राइम सीन या संगठित अपराध वाली जगहों पर पीसीआर वैन, ट्रैफिक कर्मी, गश्त करने वाली मोटरसाइकिल, इंस्पेक्टर और उनसे सीनियर पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
बता दें कि इसके लिए दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त देवेश चंद्र श्रीवास्तव की ओर से एक आदेश जारी किया गया था, जिसके बाद ये स्पेशल ड्राइव चलाया गया।
What's Your Reaction?