मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार और कई कारतूस भी बरामद
दोनों अपराधियों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

मुरादाबाद के कटघर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के पास से अवैध हथियार, कई कारतूस और बाइक भी बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि कटघर में चेकिंग के दौरान अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है
बता दें कि दोनों अपराधियों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
What's Your Reaction?






