नमकीन के पैकेट में परोसा जा रहा था जहर, दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा

ज्ञात हो कि पुलिस ने 2 अक्टूबर को भी दिल्ली में 500 किलोग्राम से अधिक कोकेन पकड़ी थी। स्पेशल सेल का यह ऑपरेशन पिछले एक हफ्ते से चल रहा है।

Oct 11, 2024 - 01:14
Oct 11, 2024 - 01:17
 50
नमकीन के पैकेट में परोसा जा रहा था जहर, दिल्ली पुलिस ने किया खुलासा
Advertisement
Advertisement

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिल्ली पुलिस की टीम ने यहां रमेश नगर इलाके से 200 किलोग्राम ड्रग्स की बड़ी खेप जब्त की है जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 2000 करोड़ रुपए की बताई जा रही है हालांकि इस ड्रग्स की खेप लाने वाला अपराधी विदेश भाग गया है। 

बता दें कि इस ड्रग्स की खेप को जिस कार से लाया गया था उस कार में जीपीएस लगा हुआ था जिसकी मदद से पुलिस अब लगातार अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है जिसके लिए अलग-अलग इलाकों में पुलिस की छापेमारी भी जारी है। 


गौरतलब हो कि पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पकड़ी गई इस ड्रग्स की खेप उसी विदेशी सिंडिकेट से जुड़ी है जिसकी कुछ दिन पहले ही 5600 करोड़ रुपये की कोकेन पकड़ी पकड़ी गई थी। इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल 762 किलोग्राम ड्रग्स बरामद की है, जो देश में अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी मानी जा रही है। 

बता दें कि इससे पहले पंजाब में एक बड़े सिंडिकेट का खुलासा हुआ था, जहां 10 करोड़ रुपये की कोकेन बरामद की गई थी। पुलिस के मुताबिक, दुबई और यूके का एक गैंग मिलकर काम कर रहा है। यह गैंग स्थानीय नेटवर्क के जरिए ड्रग्स की डिमांड के अनुसार ऑर्डर करता है। 

ज्ञात हो कि पुलिस ने 2 अक्टूबर को भी दिल्ली में 500 किलोग्राम से अधिक कोकेन पकड़ी थी। स्पेशल सेल का यह ऑपरेशन पिछले एक हफ्ते से चल रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow