मोगा में पिकअप ट्रक और बस के बीच हुई टक्कर, खाई में गिरी बस
हादसे के वक्त बस में करीब 50 यात्री सवार थे।
पंजाब के मोगा के धर्मकोट स्थित गांव कमाल के पास जालंधर से आ रही पंजाब रोडवेज की बस बेकाबू होकर पिकअप वैन से टकरा गई जिसके बाद वैन नीचे खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर बस से यात्रियों को बाहर निकाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।
घटना में कई यात्री घायल हो गए जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा उस वक़्त हुआ जब रोडवेज बस जालंधर से मोगा आ रही थी जहां धर्मकोट में बेकाबू होकर पहले डिवाईडर से टकराई और पिकअप ट्रक से टक्कर के बाद गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के वक्त बस में करीब 50 यात्री सवार थे।
What's Your Reaction?