Diwali पर पटाखे चलाने की मिली छूट, इस Time तक ही चला सकेंगे
इस दौरान ग्रीन दिवाली पर जोर दिया गया है। अगर कोई तय समय सीमा के बाहर पटाखे फोड़ता है तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकती है।
एक तरफ दिवाली नजदीक आते ही पटाखा बाजार में व्यापारियों ने पटाखे बेचने शुरू कर दिए हैं, वहीं दूसरी तरफ पटाखे फोड़ने के शौकीनों पर पुलिस सख्त हो गई है। शुक्रवार को लुधियाना पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने आदेश जारी किए हैं कि दिवाली वाले दिन रात 8 से 10 बजे तक ही पटाखे फोड़ने की इजाजत होगी और गुरु पर्व पर सुबह और रात को एक-एक घंटे के लिए पटाखे फोड़ सकते हैं। इस दौरान ग्रीन दिवाली पर जोर दिया गया है। अगर कोई तय समय सीमा के बाहर पटाखे फोड़ता है तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकती है।
दरअसल CP की ओर से जारी आदेशों में प्रशासन ने सिर्फ ग्रीन पटाखे और आतिशबाजी की ही इजाजत दी है। सिर्फ वही पटाखे या आतिशबाजी बेची और खरीदी जा सकेगी, जिनमें बेरियम साल्ट या एंटीमनी, लिथियम, मरकरी, आर्सेनिक, लेड या स्ट्रोनिटियम क्रोमेट जैसे यौगिकों का इस्तेमाल न हो। हानिकारक केमिकल वाले पटाखे जलाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
अगर कोई प्रतिबंधित पटाखे खरीदता या फोड़ता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही ऑनलाइन पटाखे खरीदने पर भी रोक लगा दी गई है। इतना ही नहीं दिवाली पर लंबे समय तक चलने वाले पटाखों पर भी रोक है।
दीवाली को लेकर असमंजस जारी
एक तरफ पुलिस प्रशासन ने आदेश जारी कर पटाखे फोड़ने का समय तय कर दिया है, जिसमें 31 अक्टूबर को दिवाली बताई गई है। लेकिन, लोगों में अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि दिवाली 31 अक्टूबर को है या 1 नवंबर को। ऐसे में कई लोग 31 को तो कई लोग 1 नवंबर को दिवाली मनाएंगे। लेकिन पुलिस के आदेश के मुताबिक पटाखे फोड़ने का समय 31 अक्टूबर ही तय किया गया है।
What's Your Reaction?