पंजाब के राज्यपाल से मिले पाल समाज के लोग, समाज की समस्याओं की दी जानकारी

Jul 19, 2024 - 11:44
 22
पंजाब के राज्यपाल से मिले पाल समाज के लोग, समाज की समस्याओं की दी जानकारी
पंजाब के राज्यपाल से मिले पाल समाज के लोग, समाज की समस्याओं की दी जानकारी

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़:

पाल समाज के एक शिष्टमंडल ने पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं के बारे में जानकारी दी। पूर्व राज्यसभा सदस्य पदम श्री डॉ. विकास महात्मे के नेतृत्व में देवी अहिल्याबाई होल्कर अनुसंधान विकास केंद्र के प्रदेश अध्यक्ष विनोद पाल होल्कर ने पाल समाज के प्रमुख लोगों के साथ चंडीगढ़ में राज्यपाल के साथ मुलाकात की। 

उन्होंने बताया कि महामहिम की ओर से बड़ी ही आत्मीयता से उनके शिष्ट मंडल से मुलाकात की गई, जिसमें उनकी ओर से देवी अहिल्याबाई होल्कर का चित्र भेंट कर महामहिम को सम्मानित किया गया। 

होल्कर ने बताया कि हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड में पाल गड़रिया समाज को अभी तक कोई भी राजनीतिक हिस्सेदारी किसी भी सरकार की ओर से नहीं दी गई, जिससे उनका समाज वंचित है। 

किसी भी सरकार ने समाज की कोई सहायता भी नहीं की गई। उन्होंने बताया कि समाज के लोग मेहनत- मजदूरी और भेड़- बकरी का पालन  कर अपना गुजर बसर करते हैं, जिसमें उन्हें आए दिन बहुत सी यातनाएं सहनी पड़ती हैं। 

भेड़ बकरी को लोग उठा ले जाते हैं और उनकी आज तक कोई सुनने वाला नहीं है। सरकारों में बैठे प्रशासनिक अधिकारी कोई सुध नहीं लेते, जिससे हमें सैकड़ो बार अपने समाज के होनहार युवाओं और बंधुओं को अपनी जान गंवानी पड़ती है। 

समाज हर तरह से पिछड़ा ओर शोषित जिसकी  कही कोई सुनवाई नहीं है। इसके अलावा समाज की राजनीतिक व सामाजिक पकड़ नहीं बन पाई। समाज के युवा बहुत सी ऐसी योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है, जिनके हम लाभ नहीं ले पा रहे, क्योंकि उनकी जाति के साथ भेदभाव रखा जाता है।

इस मौके पर पाल गडरिया, धनगर समाज के कई सदस्य भी इस समय साथ थे। जिसमें हुक्म सिंह, जीत राम, जितेन्द्र कुमार, शेर सिंह, रुलदा राम, नरेश कुमार, पूर्ण चंद, रामेश्वर, रणजीत सिंह, अवतार गुरमेल सिंह, रणधीर सिंह पाल, बलराज पाल, संतोष राणी, नरेश पाल, पंकज पाल, मेवा पाल सिंह, गुलजार सिंह पाल, राकेशकुमार पाल, रणसिह पाल, विक्रम पाल, शैलेंद्र लोही, शानू पाल, लाभ सिंह, कुलदीप कुमार, शेर सिंह, हरभजन सिंह, कुलदीप सिंह, करनैल सिंह और अवतार सिंह उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow