नए साल पर नोएडा के लोगों ने छलकाए जाम, बिक्री 16 करोड़ के पार

नए साल 2025 का जश्न पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां कुछ लोगों ने भगवान की आराधना की और तीर्थस्थलों का रुख किया.

Jan 2, 2025 - 08:50
Jan 2, 2025 - 11:39
 16
नए साल पर नोएडा के लोगों ने छलकाए जाम, बिक्री 16 करोड़ के पार
People of Noida drank alcohol on new year
Advertisement
Advertisement

नए साल 2025 का जश्न पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां कुछ लोगों ने भगवान की आराधना की और तीर्थस्थलों का रुख किया, वहीं नोएडा में इस बार का जश्न शराब की बिक्री के नए रिकॉर्ड के लिए सुर्खियों में रहा। लोगों ने जमकर पार्टियां कीं और शराब का सेवन कर अपने ही पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

16 करोड़ की शराब की बिक्री

नोएडा में 31 दिसंबर 2024 और 1 जनवरी 2025 को कुल 16 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई, जो पिछले साल के मुकाबले अधिक है। 2024 में इन्हीं दो दिनों में 14.82 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी। आबकारी विभाग के अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, 31 दिसंबर को अकेले 14 करोड़ रुपये की शराब बेची गई, जबकि एक जनवरी को यह आंकड़ा 2 करोड़ रुपये से अधिक रहा।

शहर में 172 जगहों पर हुईं पार्टियां

इस साल नए साल का जश्न मनाने के लिए नोएडा में 172 जगहों पर पार्टियों का आयोजन हुआ। इन पार्टियों के लिए विशेष अनुमति ली गई थी। क्लब, पब, बार और बड़े होटलों में लोगों ने जमकर जश्न मनाया। निजी पार्टियों और घरों में भी शराब के सेवन में कोई कमी नहीं रही। जश्न के लिए इस साल शराब के ठेके एक घंटे अतिरिक्त खुले रहे, जिससे बिक्री में और इजाफा हुआ।

निजी और सार्वजनिक जश्न का संगम

नोएडा में नए साल का जश्न खासा विविधतापूर्ण रहा। कुछ लोगों ने बड़े होटलों और बार में पार्टी की तो कई लोगों ने घर पर दोस्तों और परिवार के साथ जश्न मनाया। निजी पार्टियों में शराब का सेवन सामान्य से अधिक हुआ। वहीं, सार्वजनिक स्थानों पर भी बड़े स्तर पर समारोह आयोजित किए गए, जहां लोग धूमधाम से नाचते-गाते दिखे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow