करण वीर मेहरा के शो जीतने पर गुस्से में लोग, बोले- 'वोटिंग क्यों करवाई, डायरेक्ट...'

करण वीर ने ट्रॉफी अपने नाम की है तो वहीं विवियन डीसेना फर्स्ट रनर अप रहे। करण और विवियन के साथ अविनाश मिश्रा, चुम दरंग और ईशा सिंह ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई।

Jan 20, 2025 - 13:10
Jan 20, 2025 - 13:47
 17
करण वीर मेहरा के शो जीतने पर गुस्से में लोग, बोले- 'वोटिंग क्यों करवाई, डायरेक्ट...'
Advertisement
Advertisement

Bigg Boss 18: बिग बॉस का सीजन 18 आखिरकार खत्म हो गया है। शो के ग्रैंड प्रीमियर के साथ ही करण वीर मेहरा ट्रॉफी अपने घर ले गए हैं। करण वीर ने ट्रॉफी अपने नाम की है तो वहीं विवियन डीसेना फर्स्ट रनर अप रहे। करण और विवियन के साथ अविनाश मिश्रा, चुम दरंग और ईशा सिंह ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई। आखिर तक लोग यही सोच रहे थे कि इस सीजन को कौन जीतने वाला है। करण ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने घर ले ली है। कुछ लोग करण की जीत का जश्न मना रहे हैं तो कुछ लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। उनके मुताबिक करण इस शो को जीतने के हकदार नहीं थे।

सोशल मीडिया पर कुछ लोग करण वीर की जीत पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। उनका मानना ​​था कि इस सीजन को रजत दलाल या विवियन डीसेना में से किसी एक को जीतना चाहिए था। वे करण की जीत के बाद बिग बॉस को फिक्स्ड बता रहे हैं।

Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा के शो जीतने से भड़के लोग, बोले- 'वोटिंग करवाने की क्या जरुरत थी, डायरेक्ट ट्रॉफी दे देते

लोगों को आया गुस्सा
एक यूजर ने लिखा- उन्हें सीधे ट्रॉफी दे देनी चाहिए थी, वोट पाने की क्या जरूरत थी। फिर भी रजत और विवियन बिग बॉस की शुरुआत से ही टॉप 2 में हैं। एक यूजर ने लिखा- बिग बॉस एक फिक्स्ड विनर शो है, कोई रियलिटी शो नहीं।

एक यूजर ने लिखा- मुझे लगता है कि अविनाश उनसे कहीं बेहतर थे। वे हमेशा दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आए हैं। एक ने लिखा- रजत और विवियन के लिए सबकुछ तय था, लेकिन करण जीत गए। बिग बॉस ने सेफ खेलते हुए न तो किसी एक का पक्ष लिया और न ही दूसरे का। उन्होंने ऐसे व्यक्ति को जिताया जो पूरी तरह से अप्रत्याशित था। वोटिंग से जुड़ी ये सारी बातें झूठी हैं। करण भी अच्छे हैं, लेकिन रजत भाई जीत के हकदार हैं।

आपको बता दें कि करण वीर मेहरा बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 50 लाख की बड़ी रकम घर ले गए हैं। करण की जीत से कई कंटेस्टेंट खुश नहीं हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow