बिलासपुर में पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की जोरदार टक्कर, हादसे में 11 लोग, 15 से ज्यादा घायल
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कोरबा पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हुई, टक्कर के बाद बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने 11 लोगों की मौत की पुष्टि की है, वहीं ट्रेन हादसे में 15 से ज्यादा लोग घायल हुए है, दरअसल ये हादसा गटौरा स्टेशन के लाल खदान के पास हुआ है।
वही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे की जानकारी ली है, साथ ही मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए और गंभीर घायलों को 5 लाख रुपए का मुआवजा घोषित किया गया है, इसके अलावा छत्तीसगढ़ सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता राशि देने का ऐलान किया है।
What's Your Reaction?