शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी को भेजा पाकिस्तान आने का न्योता, क्या हो सकती है 8 साल बाद बुलाने की वजह?

पाकिस्तान ने 8 सालों में पहली बार पीएम मोदी को पाकिस्तान आने का न्योता भेजा है। इससे पहले साल 2016 में पाकिस्तान ने पीएम मोदी को बुलाया था।

Aug 26, 2024 - 17:04
Aug 26, 2024 - 17:04
 26
शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी को भेजा पाकिस्तान आने का न्योता, क्या हो सकती है 8 साल बाद बुलाने की वजह?

भारत और पाकिस्तान के राजनैतिक संबंधों से तो हर कोई वाकिफ है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पोलैंड और यूक्रेन के दौरे से लौटते समय पाकिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल किया था। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि पीएम मोदी को लेकर पोलैंड से नई दिल्ली जा रहा विमान पाकिस्तान के ऊपर से होकर गुजरा था। बताया गया कि पीएम मोदी का विमान छितराल के रास्ते पाकिस्तान में दाखिल हुआ और इस्लामाबाद और लाहौर के ऊपर से गुजरा। उनके वापस आते ही, उन्हें एक खास न्योता मिला, और ये न्योता किसी और का नहीं बल्कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का था। 

SCO की बैठक में शामिल होने का दिया न्योता 

बीते 8 सालों में ये पहला मौका है जब पाकिस्तान की ओर से भारत के प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया गया है। दरअसल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी को एक खास मीटिंग के लिए न्योता भेजा है।  शहबाज ने पीएम मोदी को SCO यानि शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। इस बैठक की मेजबानी एक-एक करके हर सदस्य देश के पास आती है, और इस बार पाकिस्तान की बारी है। बैठक में संगठन में शामिल सभी देशों के नेताओं को बुलाया गया है, ये इनविटेशन काउंसिल ऑफ गवर्नमेंट की बैठक में शामिल होने के लिए दिया गया है, जो कि 15 - 16 अक्टूबर को होने वाली है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow