पाकिस्तानी रक्षामंत्री की धमकी, बोले- ‘अफगान संग शांति समझौता नहीं हुआ तो होगी जंग'
पाकिस्तान और अफगान तालिबान के बीच तुर्की के इस्तांबुल में बातचीत का दूसरा दौर शुरू हुआ
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अफगान तालिबान को खुली जंग की धमकी दी है, पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा कि अगर काबुल और इस्लामाबाद के बीच बातचीत से कोई नतीजा नहीं निकलता है तो पाकिस्तान अफगानिस्तान के साथ खुला युद्ध छेड़ देगा।
आसिफ की धमकी ऐसे समय में आई है जब पाकिस्तान और अफगान तालिबान के बीच तुर्की के इस्तांबुल में बातचीत का दूसरा दौर शुरू हुआ, इसके पहले पिछले सप्ताह दोहा में पहले चरण की बातचीत में दोनों पक्षों ने युद्धविराम पर सहमति जताई थी जिसके बाद पाकिस्तानी सेना और तालिबान के बीच कई दिनों तक चला सैन्य संघर्ष थमा था।
What's Your Reaction?