PAK मंत्री का बड़ा दावा- 'जेल में Imran Khan को मिल रहा लजीज खाना'
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेताओं ने दावा किया है कि इमरान खान को जेल में तन्हा रखा गया है, उनकी बैरक में बिजली आपूर्ति काटी जाती है
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जेल में मिल रहे खाने को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है। पाकिस्तान सरकार के एक मंत्री तलाल चौधरी ने दावा किया है कि इमरान खान को जेल में लजीज और स्पेशल खाना दिया जा रहा है। उन्होंने सदन में बताया कि इमरान खान को चिकन, मटन, फल और अन्य पौष्टिक भोज्य पदार्थ मिल रहे हैं। साथ ही, उन्हें छह बड़े बैरक, व्यायाम की मशीनें, निजी रसोइया, टेलीविजन और फिजियोथरेपिस्ट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। मंत्री ने कहा कि ये सभी सुविधाएं नियमों के अनुरूप हैं और किसी खास रियायत का मामला नहीं है।
वहीं, विरोध में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेताओं ने दावा किया है कि इमरान खान को जेल में तन्हा रखा गया है, उनकी बैरक में बिजली आपूर्ति काटी जाती है और उन्हें अखबार व टीवी की सुविधा नहीं दी जा रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि इमरान खान को अच्छा खाना नहीं मिलता, लेकिन जेल अधिकारियों ने इन दावों को नकारते हुए बताया कि इमरान खान के लिए पेशेवर रसोइया खाना बनाते हैं। उनके नाश्ते में कॉफी, चुकंदर का जूस, दही, चपाती, बिस्कुट और खजूर शामिल हैं। दोपहर के भोजन में चिकन, मटन, चपाती, सलाद और ग्रीन टी दी जाती है जबकि रात के खाने में दाल, रोटी, दलिया, नारियल पानी और अंगूर उपलब्ध कराए जाते हैं।
बता दें कि इमरान खान अगस्त 2023 से रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं और उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। जेल प्रशासन ने कहा है कि इमरान खान को बी-क्लास जेल नियमों के तहत सभी सुविधाएं दी जा रही हैं जिनके वे हकदार हैं। साथ ही अदालत के आदेशों के मुताबिक उनकी देखभाल की जा रही है और कोई अधिकारी अदालत के निर्देशों का उल्लंघन नहीं करेगा।
इमरान खान की पार्टी पीटीआई इन दावों को नाटक बताते हुए सरकार पर उनकी हालत छिपाने का आरोप लगा रही है और कह रही है कि अगर इमरान खान को 24 घंटे के अंदर परिवार से मिलने की अनुमति नहीं मिली तो देशभर में विरोध प्रदर्शन होंगे।
What's Your Reaction?