हरियाणा में कल से शुरु होगी धान की खरीद, 1 अक्टूबर से होनी थी शुरुआत
उन्होंने कहा कि किसान अब जागरूक हो चुका है और इस बार पराली नहीं जलाएगा।
हरियाणा की अनाज मंडियों में इस बार धान की खरीद एक सप्ताह पहले कल यानी 22 सितंबर से शुरू हो जाएगी, इस दौरान कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि पहले धान की खरीद एक अक्टूबर से होनी थी लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देश पर इसकी शुरुआत एक हफ्ते पहले से की जा रही है।
वहीं धान कटाई के बाद पराली जलाने के मुद्दे पर कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को 1200 की अनुदान राशि दी जा रही है ताकि वे पराली जलाने के बजाय उसका उचित प्रबंधन करें। उन्होंने कहा कि किसान अब जागरूक हो चुका है और इस बार पराली नहीं जलाएगा।
What's Your Reaction?