PM नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय बिहार दौरा, कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. आज पीएम मोदी पटना में एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे और बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी करेंगे. उसके बाद पीएम मोदी का एयरपोर्ट से बीजेपी कार्यालय तक एक रोड शो करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. आज पीएम मोदी पटना में एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे और बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी करेंगे. उसके बाद पीएम मोदी का एयरपोर्ट से बीजेपी कार्यालय तक एक रोड शो करेंगे. 4 किलोमीटर लंबे इस रोड शो में काफी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी बिहार बीजेपी के सभी सांसद, विधायक और विधान पार्षदों के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक करेंगे.
वहीं 30 मई को पीएम मोदी रोहतास के विक्रमगंज जाएंगे जहां वह लगभग 50 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का शुभारंभ करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार बिहार जा रहे हैं और पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी ने पाकिस्तान को कल्पना से भी बड़ा जवाब देने की बात कही थी जिसके बाद ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया है.
What's Your Reaction?






