कोलकाता में PM नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम, आज फोर्ट विलियम में सेना के सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन
रविवार शाम को ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी कोलकाता पहुंचे है, तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारी भी इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, यह सम्मेलन आज से लेकर 17 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय कोलकाता के दौरे पर हैं अपने दौरे के दूसरे दिन यानी आज, पीएम मोदी फोर्ट विलियम स्थित सेना की पूर्वी कमान के मुख्यालय में 16वें संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन-2025 का उद्घाटन करेंगे, इस सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री करीब साढ़े तीन घंटे तक मौजूद रहेंगे, जहां वह तीनों सेनाओं के शीर्ष अधिकारियों के साथ सुरक्षा संबंधी मुद्दों और भविष्य की रणनीतियों पर विचार-विमर्श करेंगे।
इससे पहले, रविवार शाम को ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी कोलकाता पहुंचे है, तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारी भी इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, यह सम्मेलन आज से लेकर 17 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर से तीनों सेनाओं के प्रमुख कमांडर एक मंच पर जुटेंगे।
इधर, सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर बिहार के पूर्णिया के लिए रवाना होंगे, जहां उनकी एक महत्वपूर्ण जनसभा प्रस्तावित है इसके अलावा वे यहां पर 36 हजार करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
What's Your Reaction?