दिवाली से पहले PM मोदी का देशवासियों को तोहफा, काशी में देंगे 6,611 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के दौरान 24 आईपीएस अधिकारी सुरक्षा की कमान संभालते नजर आएंगे। साथ ही एसपीजी के घेरे में रहने वाले प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में एनएसजी व एटीएस के कमांडो, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अफसर, सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के जवानों के अलावा पब्लिक के बीच पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहेंगे।

Oct 20, 2024 - 07:40
Oct 20, 2024 - 08:09
 65
दिवाली से पहले PM मोदी का देशवासियों को तोहफा, काशी में देंगे 6,611 करोड़ की सौगात
Advertisement
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे यहां वह काशी और देश को 6,611.18 करोड़ की 23 विकास परियोजनाओं का दिवाली तोहफा देंगे जिसमें कि काशी की 380.13 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और 2874.17 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां हरिहरपुर स्थित आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय का लोकार्पण करेंगे साथ ही कांचीकामकोटि पीठ के शंकराचार्य शंकर विजयेंद्र सरस्वती की मौजूदगी में प्रधानमंत्री प्रबुद्धजनाें से संवाद भी करेंगे। जिसके बाद वह सिगरा स्टेडियम जाएंगे जहां से वह देश की 23 विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। 

बनारस में 25 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों से होगा पीएम मोदी का स्वागत, दो  दिन रुकने का है प्रोग्राम - PM Narendra Modi will be welcomed with 25  quintals of rose petals

प्रधानमंत्री मोदी यहां सिगरा स्टेडियम के दूसरे और तीसरे चरण के निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। बता दें कि इस स्टेडियम में 27 में से 22 ओलंपिक खेलों के लिए तैयारी, प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं के आयोजन की सुविधा है। गौरतलब हो कि स्टेडियम में ही प्रधानमंत्री की जनसभा होगी जिसमें 20 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

पीएम मोदी देश के कई हवाईअड्डों की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे जिसमें बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी, बागडोगरा, दरभंगा, आगरा एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव का निर्माण कार्य साथ ही रीवा, मां महामाया, अंबिकापुर और सरसावा एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण शामिल है। 

PM मोदी रविवार को जाएंगे वाराणसी, 6600 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात | PM  Modi will visit Varanasi on Sunday will gift schemes worth Rs 6600 crore

प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे साथ ही पीएम के स्वागत के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू, यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी रहेंगे। 

भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि काशी आगमन पर प्रधानमंत्री का स्वागत ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा से किया जाएगा साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत की तैयारी की है। 

PM नरेंद्र मोदी की सुरक्षा मनमोहन सिंह से दोगुनी - narendra modi enjoys  twice the security cover of his predecessor - AajTak

प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के दौरान 24 आईपीएस अधिकारी सुरक्षा की कमान संभालते नजर आएंगे। साथ ही एसपीजी के घेरे में रहने वाले प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में एनएसजी व एटीएस के कमांडो, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अफसर, सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के जवानों के अलावा पब्लिक के बीच पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Purshottam Rathore पुरषोत्तम को मीडिया में काम करने का 4 साल से ज्यादा का अनुभव है। इन्होनें अपने सफर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी जिसके बाद इन्होनें डिजिटल मीडिया का रुख किया। पुरषोत्तम को डिजिटल मीडिया में काम करने का 2 साल से ज्यादा का अनुभव है और वह मुख्य रूप से राजनीतिक खबरों में रुचि रखते हैं। पुरषोत्तम राजनीतिक खबरों को सरल भाषा में अपने पाठकों तक पहुंचाते हैं। फुर्सत के समय में, पुरषोत्तम को गाने सुनना पसंद है वह ज्यादातर हिंदी और भोजपुरी गाने सुनना पसंद करते हैं।