PM MODI : 'देश दर्जनों टैक्स से मुक्त हुआ, अब हर दुकान को स्वदेशी से सजाना है'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज देश के नाम संबोधन शुरू हो चुका है, जो नवरात्रि से ठीक एक दिन पहले हो रहा है। इस मौके को खास माना जा रहा है क्योंकि कल से देश में नई GST दरें लागू हो रही हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज देश के नाम संबोधन शुरू हो चुका है, जो नवरात्रि से ठीक एक दिन पहले हो रहा है। इस मौके को खास माना जा रहा है क्योंकि कल से देश में नई GST दरें लागू हो रही हैं। अपने 17 मिनट के इस संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि GST कट का लाभ हर वर्ग को मिलेगा-चाहे व्यापारी हों, गरीब हों या फिर मध्यम वर्ग के लोग।
प्रधानमंत्री ने 'स्वदेशी' पर खास जोर देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि हम विदेशी सामानों पर निर्भरता कम करें और मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स को प्राथमिकता दें। उन्होंने आह्वान किया कि हर दुकान 'स्वदेशी' से सजे और हर भारतीय को गर्व से कहना चाहिए—"मैं स्वदेशी हूं"।
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि देश की असली ताकत अपने लोगों के हाथों से बने उत्पादों में है। जब देशवासी स्वदेशी अपनाएंगे, तभी भारत आत्मनिर्भर और तेज़ी से विकसित राष्ट्र बनेगा।
इसके साथ ही यह भी संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री अमेरिका के 50% टैरिफ या H1B वीज़ा जैसे अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी बात कर सकते हैं, हालांकि यह फिलहाल केवल अटकलें हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले भी बड़े मौकों पर देश को संबोधित कर चुके हैं- जैसे 2016 की नोटबंदी और 2020 का कोरोना लॉकडाउन। इस बार, उनके संबोधन को एक तरह से ‘डबल गिफ्ट’ के रूप में देखा जा रहा है, जैसा उन्होंने इसी साल लाल किले से अपने भाषण में वादा किया था।
What's Your Reaction?