रूस क्यों जा रहे पीएम मोदी? पुतिन से किन मुद्दों पर होगी चर्चा ?

प्रधानमंत्री मोदी 8 जुलाई को रूस जा रहे हैं। पीएम मोदी 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।

Jul 5, 2024 - 13:35
 10
रूस क्यों जा रहे पीएम मोदी? पुतिन से किन मुद्दों पर होगी चर्चा ?
रूस क्यों जा रहे पीएम मोदी? पुतिन से किन मुद्दों पर होगी चर्चा ?

प्रधानमंत्री मोदी 8 जुलाई को रूस जा रहे हैं। पीएम मोदी 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। वे अपने खास दोस्‍त और रूस के राष्‍ट्रपत‍ि व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोध‍ित करेंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच द्व‍िपक्षीय और वैश्व‍िक मुद्दों पर बात होगी। 

इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

लेकिन रूस के विदेश मंत्रालय ने यह कहकर दुनिया में खलबली मचा दी है क‍ि पीएम मोदी और पुत‍िन के बीच नो लिमिट टॉक होगी। इसल‍िए चीन हो या अमेर‍िका, दुनिया के बड़े देशों की नजर इस बैठक पर है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, पीएम मोदी 8 और 9 जुलाई को मास्‍को में रहेंगे। यूक्रेन युद्ध के बाद जब पूरी दुनिया ने रूस से कच्‍चा तेल लेना बंद कर दिया, तब भारत रूस का सहयोगी बना। भारत ने जमकर कच्‍चा तेल खरीदा। दोनों देश सैनिकों, युद्धपोतों और लड़ाकू विमानों की संयुक्त तैनाती को लेकर समझौता कर सकते हैं। पीएम मोदी 9 और 10 जुलाई को पीएम मोदी ऑस्ट्रिया भी जाएंगे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow