Mahakumbh 2025: PM मोदी ने किया महाकुंभ में अमृत स्नान
PM मोदी के साथ CM योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। प्रदेश के दोनों डिप्टी CM भी पीएम मोदी के साथ थे। PM के इस कार्यक्रम को देखते हुए प्रयागराज में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 5 फरवरी को प्रयागराज के दौरे पर हैं। PM मोदी ने त्रिवेणी संगम में स्नान किया। वह नाव पर सवार होकर गंगा स्नान के लिए अरैल घाट पहुंचे। PM मोदी के साथ CM योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। प्रदेश के दोनों डिप्टी CM भी पीएम मोदी के साथ थे। PM के इस कार्यक्रम को देखते हुए प्रयागराज में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
इससे पहले PM मोदी 13 दिसंबर 2024 को प्रयागराज आए थे। तब उन्होंने 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था। महाकुंभ शुरू होने के बाद PM मोदी का यह पहला प्रयागराज दौरा है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
PM मोदी के इस कार्यक्रम को देखते हुए महाकुंभ मेले समेत पूरे प्रयागराज में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। डॉग स्क्वॉड और एंटी सबोटेज टीमें सभी प्रमुख स्थलों पर पहुंचीं और चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। एटीएस और NSG के साथ सुरक्षा में लगी अन्य टीमों को भी अलर्ट कर दिया गया है। संगम क्षेत्र में अर्धसैनिक बल भी तैनात हैं।
ये है प्रधानमंत्री मोदी का पूरा कार्यक्रम
नए प्रोटोकॉल के मुताबिक, अब PM मोदी महाकुंभ में एक ही घंटा रहेंगे, पहले से तय कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। PM मोदी 5 फरवरी को सुबह करीब 10 बजकर 5 मिनट पर प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे, एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से ही अरैल स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद यहां से जल मार्ग से संगम पर पहुंचेंगे। 11:00 बजे से लेकर के 11:30 बजे तक पीएम के स्नान का कार्यक्रम तय है।
नहीं होगा कोई रास्ता बंद
PM नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं को देखकर प्लान बनाया गया है, ताकि किसी को कोई समस्या न हो, थोड़ी देर के लिए VIP घाट तक जाने वाले रास्ते पर यातायात प्रतिबंधित किया जाएगा. तो वहीं संगम की ओर जाने वाले रास्तों पर किसी भी तरह का डायवर्जन या प्रतिबंध नहीं रहेगा.
What's Your Reaction?






