PM मोदी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कड़ी निंदा की, बोले-दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

उन्होंने आगे लिखा कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

Apr 22, 2025 - 19:41
 12
PM मोदी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कड़ी निंदा की, बोले-दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
Advertisement
Advertisement

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने कड़ी निंदा की। 

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर दुख प्रकट करते हुए लिखा कि, "मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।

उन्होंने आगे लिखा कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा...उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।"

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow